परीक्षा की घड़ी/exam time

                             परीक्षा की घड़ी


https://modernmindworld.blogspot.com
रामू और श्यामू की वार्षिक परीक्षाएँ प्रारंभ हो चुकी हैं। आज गणित की परीक्षा थी। श्यामू के माता - पिता इस अंध विश्वास से  ग्रसित थे कि कहीं जाते समय सामने से बिल्ली रास्ता काट गई तो उसे तब तक पार न किया जाए जब तक कि कोई अन्य  उस रास्ते से निकल न जाए। जबकि रामू यह सब बातों को नहीं मानता था।
दोनों घर से निकले ही थे कि एक बिल्ली । चले अचानक उनका रास्ता काट गई । श्यामू ठिठक गया । वह माता - पिता के बताए  विश्वास को आत्मसात किए असमंजस में था कि क्या किया जाए ? क्या हुआ ?
 परीक्षा को देर हो रही है । रामू ने पूछा ।  देखते नहीं , बिल्ली ने रास्ता जो काट दिया । श्यामू बुझे स्वर में बोला । तो क्या  हुआ ? इसका परीक्षा से क्या संबंध है ?  बिल्ली का रास्ता काटना बड़ा अपशकुन  होता है । जब तक कोई अन्य इस रास्ते से  नहीं निकल जाता तब तक यही खड़े रहना पड़ेगा।श्यामू बोला और वही रुका रहा।
आज के वैज्ञानिक युग में ऐसी अंधविश्वास की बाते क्यों करते हो? रामू ने कहा और कलाई पर बंधी घड़ी देखी। परीक्षा की घड़ी भी आ ही गई थी।ठीक है , मै ही इस रास्ते से निकल जाता हूं रमुने कहा और तेज कदमों से सड़क पार करके  आगे बढ गया।वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच गया। परीक्षा प्रारम्भ होने में कुछ ही समय शेष रह गया था।
श्यामू भी निराश और आशंकित मन से परीक्षा केंद्र पहुंचा।बिल्ली का रास्ता काटना उसके मन- मस्तिष्क पर पूरी परीक्षा अवधि तक छाया रहा।कुछ दिन बाद परीक्षा परिणाम निकला। परिणाम रामू के अनुकूल रहा और श्यामू के प्रतिकूल। रामू ने श्यामू को समझाया भाई, यह बिल्ली हमारे घरों में रोज इधर से उधर कितनी बार रास्ता काटती है । घर वाले कौन से काम रोक देते हैं?
बिल्ली भी एक जीव है। वह भी चलेगी दौड़ेगी। इसमें शुभ अशुभ कैसा?मैंने यही सोचकर दृढ़ निश्चय किया कि मुझे हर हालत में परीक्षा के लिए समय से पहुंचना है। श्यामू रामू द्वारा सुझाए वैज्ञानिक सोच के मंथन में लग गया।
सही ही तो है कि अब तक न जाने कितनी बिल्लियों ने कितनी बार लोगों के रास्ते काटे होंगे। किस-किस ने अपना काम रोका। ऐसे तो दुनिया ही रुक जाएगी। काश! वह भी वैज्ञानिक सोच रखता तो पास हो जाता।

इससे यह सीखने को मिलता है कि हम अंधविश्वास में नहीं बल्कि वैज्ञानिक तथ्यों पर विश्वास करना चाहिए andhvishwas Aadmi Ko pagal banata hai.

Translate in English

                          Test watch
Ramu and Shyamu's annual examinations have started. Today was mathematical examination. Shyamu's parents were afflicted by this blind belief that if the cat was cut from the front at the time of departure, then it would not be crossed unless one of them got out of that way. While Ramu did not consider all these things



Both were out of the house that a cat. Suddenly their way was cut off. Shyamu went downstairs. She was confused about assuring the belief of the parents that what to do? what happened ?



The exam is getting late. Ramu asked. Do not see, the cat who cut the path. Shyamu spoke in a loud voice. So what happened ? What is the connection to the test? Cutting a cat's path is a big odd one. Till this time there is no other way out of this way, it will have to stand.

Why do such superstitions speak in today's scientific age? Ramu said and saw the clock tied on the wrist. The examination timer had also come. Okay, I got out of this way and said, Ramuni said and proceeded through crossing the road with sharp steps. She reached the examination center at the time. There was a short time left for the examination to begin.



Shyamu also reached the examination center with a frustrated and apprehensive mind. Cutting the path of the illuminated shadow remained on her mind and brain for a full test period. The result was favorable to Ramu and unfavorable to Shyamu. Ramu explained to Shyamu Bhai, how many times does this cat cross the roads everyday in our homes? What work do the house stop?

The cat is also an organism. That will run as well. What is auspicious in this? I resolved to think that I have to reach all the time in time for the examination. Shyamu Ramu's suggestion is in the brain of scientific thinking.

It is true that how many cats do not know how many times people will be bitten by the way so many times. Kiss-Inhibited Your Work So the world will stop. Hopefully! If he keeps thinking scientific then he would have passed.


From this we learn that we should believe in scientific facts and not in superstitions and that's why we are thankful to you.




Follow and share

फॉलो और शेयर
https://www.instagram.com/pintukumarprajapat2/
 https://twitter.com/pkpraja13730966
 https://www.facebook.com/Modern-mind-287234158804094/ https://modernmindworld.blogspot.com 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट