Network marketing की दुनिया

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

network marketing hindi, Network marketing

Network marketing 


Network marketing को MLM  भी कहते हैं।
इस को डायरेक्ट सेलिंग के नाम से भी जाना जाता है। नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को विभिन्न एजेंसियों और विभिन्न लोग डायरेक्ट सेलिंग, व्यक्तिगत फ्रेंचाइजिंग एंड कंज्यूमर डिसटीब्यूशन सिस्टम भी कहते हैं। इसमें  उत्पादों और सेवाओं का डिस्ट्रीब्यूशन उपभोक्ताओं के जरिए होता है। जब इसमें उपभोक्ता उत्पाद का इस्तेमाल करता है और वह संतुष्ट होता है। तो वह किसी और को इसके बारे में बताता है।

लीडरशिप क्या होती है। लिंक पर क्लिक कर जानिए
https://themodernmind860.blogspot.com/2019/07/blog-post.html?m=1

BOSS और  LOSS  से छुटकारा

सच्चाई तो यह है कि आदमी अक्सर डर से जीता रहता है
नौकरी में बॉस का डर होता है और बिजनेस व्यापार व खेती में लॉस का डर होता है। लेकिन इस व्यवसाय में ना तो बॉस का डर है और न लॉस का डर है। अगर यह टीम बनाई तो दिल खोलकर राजा की तरह जिंदगी जी सकते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग/ डायरेक्ट सेलिंग का इतिहास

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस अमेरिका में करीब 1930 में शुरु हो चुका था और अपने विभिन्न गुणों एवं लाभ के कारण धीरे-धीरे यह संसार में पैर पसारने लग गया। FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry) ने 5 दिसंबर 2017 को 'इज ऑफ डूइंग बिजनेस इन इंडिया' नामक एक रिपोर्ट पेश की थी।जिसमें बताया गया है कि विश्व भर में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री ने वर्ष 2016 में 18356 करोड अमेरिकी डॉलर का कारोबार किया और पूरे विश्व में करीब 10.7 करोड़ डायरेक्ट विक्रेताओं को पार्ट टाइम जॉब।
Network marketing , network marketing in hindi
Direct selling


दुनिया के 10 प्रमुख देश डायरेक्ट सेलिंग का कारोबार सबसे ज्यादा होते हैं।

जिसमें टॉप पर निकल कर आता है। अमेरिका, चीन ,जापान, कोरिया, ब्राजील ,जर्मनी ,मैक्सिको ,फ्रांस, मलेशिया और यूके।  इन देशों में कहीं सालों पहले डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस स्टार्ट हो चुका था। दुनिया की कुल डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का 78% इन देशों में हुआ है और कुल बिजनेस का 93% हिस्सा ऊपर के 23 बड़े देशों से आता है।

भारत में डायरेक्ट सेलिंग/ नेटवर्क मार्केटिंग

भारत में डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस कई सालों से चला आ रहा है और आज भी  चल रहा है। भारत में लगभग डायरेक्ट सेलिंग/ नेटवर्क मार्केटिंग का आधुनिक करीब 80 दशक के बीच में शुरू हुआ था।लेकिन भारत में डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर बहुत सी कंपनियां आई और यहां पर फर्जी नेटवर्क मार्केटिंग करने लगी।लेकिन भारत सरकार ने फर्जी कंपनियों को नेटवर्क मार्केटिंग करने से रोकने के लिए वर्ष 2016 में डायरेक्ट सेलिंग को लेकर एक गाइडलाइन जारी की और तब से इंडस्ट्री को काफी फायदा हुआ। FICCI और KPMG (KLYNVELD PEAT MARWICK GOERDELER) के हाल फिलहाल की रिपोर्ट से पता चलता है कि डायरेक्ट सेलिंग में रिटेल से पता लगता है कि साल 2025 तक करीब 64500 करोड़ तक पहुंच जाएगा और लगभग 1.8 करोड़ लोगों को स्वरोजगार मिलेगा।जिसमें से लगभग लगभग 6 महिलाए होगी।
लेकिन भारत में अब नेटवर्क मार्केटिंग का और
डायरेक्ट सेलिंग का सच समझ आया है और अब सभी लोग नेटवर्क मार्केटिंग /डायरेक्ट सेलिंग के पीछे  दौड़ रहे हैं।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है/ WHAT IS DIGITAL MARKETING.
नेटवर्क बनना क्यों जरूरी है?

यह बात तो हम सब जानते हैं कि अगर किसी काम को करना है ।तो एक साथ कहीं लोग मिलकर करें तो वह एक सरल रूप ले लेता है और यदि एक व्यक्ति उसी काम को कहे तो वह बहुत कठिन लगने लग जाता है । इसी प्रकार यदि हम एक नेटवर्क में आकर काम करते हैं ।तो वह काम छोटे-छोटे टुकड़ों में बट जाता है और वह काम बहुत सरल हो जाता है। यहां भी लोगों का एक नेटवर्क बना कर काम किया जाता है। 

यह बिजनेस को कैसे करे?

यदि आपने डिसीजन ले लिया है बिजनेस करने का तो आप सही है। आप सही रास्ते पर चल रहे हैं क्योंकि आने वाला जो टाइम है वह Direct sellingका है तो आप आज ही अपनी तैयारी करना शुरू कर दें ताकि आने वाले समय में आपको कोई दिक्कत ना हो।
यह तो हम सब जानते हैं कि किसी काम को बिना सीखे नहीं किया जा सकता और हमको कितना जरूर होता है। हम लोग नेटवर्क मार्केटिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग बिजनेस को ज्यादा नहीं जानते इसलिए हमें यह बिजनेस सीख कर  करना होगा क्योंकि हर बिजनेस का, हर विभाग का ,हर व्यवसाय का ,अपना एक सिस्टम होता है।तो हमें सीख कर इस बिजनेस को करना होगा । अगर बिना सीखे करते है तो आप को बहुत कठिन लगेगा। लेकिन आप डरे ना क्योंकि सभी लोग पहले सीखते है और बाद में बिजनेस करते है।
बिजनेस  सीख कर करना बहुत जरूरी है।यही नेटवर्क मार्केटिंग का सिद्धांत है।

सही कंपनी का चुनाव कैसे करें

Network marketing  की दुनिया बहुत बड़ा हो चुका है।
इस क्षेत्र में बहुत से Fraud  Shivering भी मिल जाएगी। जो के नाम पर लोगों से पैसे और समय दोनों का नुकसान कराती हैं।
किसी Network marketing कम्पनी में ज्वॉइन होने से पहले उसकी Research जरूर कर ले। उसकी अच्छी तरह जानकारी ले ले।
किसी Network marketing company में ज्वॉइन करने से पहले निम्न का जरूर ध्यान रखे।

👉 company कुछ दिनों में पैसे को डबल तो नहीं कर रही
👉 company पैसे का लेन देन तो नहीं कर रही है।
👉 कंपनी commercial प्रोडक्ट का काम तो नहीं कर रही।
👉 कंपनी किसी Product या किसी Service पर कार्य कर रही हो और वह Unique है। तो ही उस कंपनी के साथ आप टाइप कर सकते हैं।
👉नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में वह company कितने दिनों से कार्य कर रहे हैं।
👉 कंपनी का Head office और उसका मुख्य मालिक कौन है।
👉नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर रही कंपनी के पास   सरकार द्वारा प्रमाणित ISO Certificate होना जरूरी है।
👉 आप जिस कंपनी के साथ काम करना चाहते हो उस कंपनी का पूरा ज्ञान होना चाहिए।

 यह बिजनेस क्या देता है?

👉 अतिरिक्त आय एवं आय का दूसरा स्रोत
👉 वित्तीय आजादी /अमीर होना
👉 परिवार की आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षा
👉 खुद का मालिक खुद
👉 अपने सपनों का मकान
👉 अपने सपनों की गाड़ी
👉 विदेश की यात्रा
👉 नाम और पहचान/सेलिब्रिटी बनने का मौका
👉 अपनी पसंद की लाइफ स्टाइल
👉 परिवार के साथ बहुमूल्य समय बिताना
👉 अपने शौक को पूरा कर पाने की स्वतंत्रता एवं       
      लचीलापन
👉 जल्दी रिटायरमेंट
                 Network marketing की आवश्यकता उन लोगों को बहुत है। जो बिजनेस तो करना चाहते है। लेकिन उसके पास आर्थिक स्थिति की तंगी के चलते वो नहीं कर पाते है। उन के लिए यह एक सुंदर platform है।

        आपको यह पोस्ट कैसी लगी है। कमेंट कर बताएं और ऐसे हमारे ब्लॉग पर आते रहिए। यदि कोई सवाल है तो वह आप कमेंट  में पूछ सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर आप फ़ॉलो कर सकते है।

https://www.instagram.com/pintukumarprajapat2/

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट