किसान और बैल || Kisan Or Bail Ki Khani
" किसान और बैल की कहानी"
By:- mymotivationquote5g
Kisan aur bail ki khani | motivational story in hindi | motivational story | motivation story hindi | मोटिवेशनल कहानियां
#mymotivationquote5g
नमस्ते दोस्तो
दोस्तों आपके लिए लाए है ,एक मोटिवेशनल कहानियां जो आपके अंदर एक नई सोच पैदा करेगी। तो चलिए पढ़ते है।
![]() |
किसान और बैल की कहानी |
" एक किसान था,उसके पास एक बैल था। जिससे वह अपनी खेती कर परिवार का पालन पोषण करता था। एक दिन वह बैल एक कुएं में गिर गया। किसान ने बहुत कोशिश की लेकिन वह उसे निकाल नहीं सका।
किसान के मन में एक विचार आया की यह बैल तो बूढ़ा हो गया है, वैसे भी यह कितने दिन तक जीवित रहेगा। क्यों ना में इसको इसी कुएं में दफना दूं और अपने पड़ोसियों और गांव वालो से इस बात की सलाह ली तो गांव वाले इस बात से सहमत हो गए और कुएं में माटी डालने लगा गए। लेकिन बैल ने सोच की कुएं में मौत पक्की है। लेकिन बैल के मन में एक विचार आया की जैसे ही माटी उसके ऊपर गिरती तो बैल शरीर को हिलाता और माटी गिरा देता और माटी पर घूमता। इसी तरह गांव वाले माटी डालते रहे और बैल गिराता रहा।जब किसान ने बैल को देखा तो बैल एक सीढ़ी ऊपर आ गया था। ऐसा देख कर सभी आश्चर्यजनक रह गए। लेकिन गांव वाले माटी गिराते थे और बैल गिरा गिरा के किनारे पहुंच गया और कुएं से बहार निकल कर भाग गया।।
भारी भरकम डिस्काउंट आपकी अपनी ऑनलाइन स्टोर पर
ध्यान रखे आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जाएगी, बहुत तरह की गन्दगी आप पर गिरेगी जैसे कि
• आपके आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा ।
•कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको देखा नहीं भला बुरा कहेगा।
•कोई आप से आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता है जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे।
ऐसे में आप को हतोत्साहित हो कर कुएं में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गन्दगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने फादर सों का त्याग किए अपने कदमों को आगे बढ़ाते रहनाहै।
आपको कहानी कैसी लगी, कॉमेंट कर जरूर बताए और लाइक & शेयर जरूर करें।
सोशल मीडिया लिंक
Twitter:- https://twitter.com/Mymotivationqu1
Facebook:- https://m.facebook.com/mymotivationquote5g
Telegarm:-https://t.me/mymotivationquote5g
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें