दो कहानी ज्ञान की||motivational kahaniya hindi

     motivational kahaniya hindi|| Real life inspirational Stories in Hindi||Short Motivational Story in Hindi||motivational story in hindi||रियल मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी||मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

By:-mymotivationquote5g


किसान और बैल की कहानी

किसान और बादल की कहानी

अन्धविश्वास की दुनिया

4 मोटिवेशनल कविता पढ़ने के लिए क्लिक करे

    "भोजन मुक्त में नहीं मिलता"


चंद लाइनें #SonuSood के लिए


सुनने के लिए क्लिक करें 


एक राजा ने अपने सलाहकारों को बुला कर उनसे बीते इतिहास की सारी समझदारी भरी बाते लिखने के लिए कहा, ताकि वह उन्हें आने वाली पीढ़ी तक पहुंचा सके। उन्होंने काफी मेहनत करें समझदारी भरी बातों पर कई किताबें लिखीं,और उन्हें राजा के सामने पेश किया।


राजा को वे किताबे काफी भारी - भरकम लगी। उसने सलाहकारों से कहा कि लोग इन्हें पढ़ नहीं पाएंगे, इसलिए इन्हे छोटा करो। सलाहकारों ने फिर काम किया, और केवल एक किताब लेकर आए।राजा को वह भी काफी मुश्किल लगी। सलाहकारों ने उसे और छोटा किया। इस बार वे केवल एक अध्याय ले कर आए।राजा को वह भी काफी लंबा लगा। आखिरकार वे राजा के पास केवल एक वाक्य ले कर आए और राजा उससे संतुष्ट हो गया।

        राजा ने कहा कि अगर उसे आने वाली पीढ़ियों तक समझदारी का केवल एक वाक्य पहुंचाना हो तो वह यह वाक्य होगा,"भोजन मुक्त में नहीं मिलता"।

                "चिड़िया और किसान"

एक बार एक लार्क चिड़िया जंगल में गाना गा रही थी। तभी,एक किसान उसके पास से गुजर रहा था और उसके हाथ में एक संदूक था, संदूक कीड़ों से भरा था। चिड़िया ने उसको करो कर पूछा, " तुम्हारे संदूक में क्या है, और तुम कहा जा रहे हो ?" किसान ने जवाब दिया कि उसके संदूक में कीड़े है और वह बाजार जा रहा है और वहां से कीड़ों के बदले पंख खरीद कर लाऊंगा। चिड़िया ने कहा,"पंख तो मेरे पास भी है। मै अपना एक पंख तोड़ कर तुमको दे दूंगी और तुम ये कीड़े मुझे दे दो, जिससे मुझे कीड़े तलाशने नहीं पड़ेंगे।" किसान ने चिड़िया को कीड़े दे दिए और चिड़िया ने उसके बदले एक पंख तोड़ कर दे दिया। उसके बाद रोज ये सिलसिला चलता रहा। एक दिन ऐसा आया कि चिड़िया के पास पंख ख़तम हो गए। वह उड़ कर भी कीड़े तलाश नहीं सकती थी, क्योंकि उसके पास उड़ने के लिए पंख नहीं थे। अब चिड़िया भद्दी दिखने लगी और गाना भी छोड़ दिया और जल्दी ही वह मर गई।।


"यही बात हमारी जिंदगी के लिए भी सच है। कई बार हमे जो रास्ता आसान लगता है, वही बाद में मुश्किल साबित होता है।"


आपको कहानी कैसी लगी, कॉमेंट कर जरूर बताए और लाइक & शेयर जरूर करें।

सोशल मीडिया लिंक

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट