मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस/Motivational Hindi Poems,

 मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

Motivational quotes in Hindi for success
प्रेरणादायक कविताएं,
 Motivational Hindi Poems, Motivated Poem in Hindi

Motivated poem in hindi



Motivational Hindi Poems – दोस्तों आज इस लेख में बहुत ही बेहतरीन Motivated Poem in Hindi का संग्रह दिया गया हैं. जो आपके मन को निराशा के भंवर से निकालकर आपके मन को जोश से ओत – प्रोत कर देगा.

पढ़े:- "कौन है यह 4 महान हस्तियों है"क्या आप इनके बारे में  कितना जानते हैं।


Motivational Kavita in Hindi में प्रसिद्ध कुछ प्रेरणादायक कविताएं लिखी हैं. जिसको पढने से हमारे अन्दर आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होता हैं. क्योकि इन कविताओं में कुछ प्रेरणादायक शब्द लिखे होते हैं. जिससे निराशा से बहार निकलने की शक्ति मिलती हैं.


दोस्तों अभी के समय में अधिकतर लोग अपने आप को सर्वश्रेष्ठ और दूसरों को नीचा दिखाने में लगे हैं. बहुत कम लोग ही हैं. जो दुसरे को सफलता और आगे बढ़ने के लिए सोचते हैं.


अब आइए नीचे कुछ प्रेरणादायक कविताएँ दिए गए हैं. उसको पढ़ते हैं. हमें उम्मीद हैं की आपको यह सभी Motivated Poem in Hindi कविताएँ पसंद आयगी. इस Motivational Kavita in Hindi को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करें.


दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे होंगे और आप अपने लक्ष्य को टारगेट बना कर मेहनत कर रहे होंगे। क्योंकि जब तक अगर किसी का लक्ष्य नहीं होता,उसकी मेहनत कभी रंग नहीं लाती है। लक्ष्य हमें मेहनत करने को प्रेरित करता है।तो दोस्तों अगर आप ने भी अगर लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है तो आज ही अपना लक्ष्य बनाए और उसको टारगेट करे, आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जल्दी ही अपना जो लक्ष्य बनाया है उसे हासिल कर लेंगे।।

                 

"कठिन परिस्थितियों से लड़ना सीखो, जीत गए तो सफल और हार गए तो सीख  मिलेगी"
 
दोस्तो आज आपके साथ यह मोटिवेशनल कविता शेयर कर रहा हूं, अगर आपको अच्छी लगे तो आप कॉमेंट में जरूर बताएं, 


    

      "मै हर वक्त तैयार हूं"

हार जाऊंगा लेकिन हार नहीं मानूंगा
वक्त मेरा हो या ना हो, मैं हर वक़्त तैयार हूं...

कुछ करना है तो डटकर चल,थोड़ा दुनिया से हटकर चल।
Luck पर तो सभी चलते है,कभी इतिहास पलटकर चल।।

बिना काम के मुकाम कैसा,बिना मेहनत के दाम कैसा
जब तक ना हासिल हो मंजिल,तो रहागीर राही में आराम कैसा।।

अर्जुन सा निशान रख मन में,ना कोई बहाना रख।
जो लक्ष्य सामने है,बस उसी पे अपना ठिकाना रख।।

सोच मत साकार कर,अपने कर्मो से प्यार कर।
मिलेगा तेरी मेहनत का फल,किसी और का ना इंतजार कर।।

जो चले थे अकेले,उनके पीछे आज मेला है।
जो करते रहे इंतजार ,उनकी जिंदगी में आज भी झमेले है।।




       "  वक्त लगता है"

पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है।

थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजों को खोलने में वक्त लगता है।

कुछ देर रुकने के बाद फिर से चल पड़ना दोस्त,
हर ठोकर के बाद संभलने में वक्त लगता है।

बिखरेगी फिर वही चमक तेरे वजूद से तू महसूस करना, टूटे हुए मन को संवरने में थोड़ा वक्त लगता है।

जो तूने कहा कर दिखाएगा रख यकीन,
गरजे जब बादल तो बरसने में वक्त लगता है।

 

     " किरदार जिंदगी का"

गुजर रही है उम्र
पर जीना अभी बाकी है,
जिन हालातों ने पटका है जमीन पर
उन्हें उठकर जवाब देना अभी बाकी है।

चल रहा हूं मंजिल के सफ़र में
मंजिल को पाना अभी बाकी है,
कर लेने दो लोगों को चर्चे मेरी हार के
कामयाबी का शोर मचाना अभी बाकी है।

वक्त को करने दो अपनी मनमानी
मेरा वक्त आना अभी बाकी है,
कर रहे हैं सवाल मुझे जो मुझे लूजर समझ कर
उन सब को जवाब देना अभी बाकी है।

निभा रहा हूं अपना किरदार जिंदगी के मंच पर
पर्दा गिरते ही तालियां बजना अभी बाकी है,
कुछ नहीं गया हाथ से अभी तो
बहुत कुछ पाना बाकी है।

     

        "नज़रिया देखने का"

किसी की नजर में मैं अच्छा हूं
किसी की नजर में मैं बुरा हूं,
हकीकत तो यह है कि जो जैसा है
उसकी नजर में मैं वैसा हूं।


ऊंचे ख्वाबों के लिए.....
दिल की गहराइयों से काम करना पड़ता है,
यूं ही नहीं मिलती सफलता किसी को
मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है।


चल रहे हैं तो बताने की जरूरत नहीं है
रुक गए जिस दिन पूछेगा कोई नहीं,
जानते हैं जो ढोल वो पीटते नहीं
चलते रहते है बस मूड के देखते नहीं।


कैसी लगी आपको कविता कॉमेंट करके जरूर बताएं।

आप हमसे सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते हो।

Youtube channal
https://m.youtube.com/channel/UCI1XpuoRMbvr_X6duIVlyAg

टेलीग्राम चैनल
https://t.me/motivationalquotesthemodernmind

Instagram
https://www.instagram.com/the_modernmind860

Sharechat
https://b.sharechat.com/VQcHMuCNJab


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट