Kisan or badal ki khani/किसान और बादल की कहानी

मेहनत//हार्ड वर्क//किसान और बादल की कहानी,moral of the story,

आज नहीं तो कल करना तो पड़ेगा।।

मोटिवेशनल कहानी,

किसान और बादल की कहानी



पढ़े:- स्टीवन,सुंदर पिचाई,जैक मा, बिल  के बारे में पूरा।

एक बार बादलों की हड़ताल हो गई बादलों ने कहा अगले दस साल पानी नहीं बरसायेंगे। ये बात जब किसानों ने सुनी तो उन्होंने अपने हल वगैरह पैक कर के रख दिये ।

लेकिन एक किसान अपने नियमानुसार हल चला रहा था। कुछ बादल थोड़ा नीचे से गुजरे और किसान से बोले "क्यों भाई पानी तो हम बरसाएंगे नहीं फिर क्यों हल चला रहे हो?"
किसान बोला "कोई बात नहीं जब बरसेगा तब बरसेगा लेकिन मैं हल इसलिए चला रहा हूँ कि मैं दस साल में कहीं हल चलाना न भूल जाऊँ।"

अब बादल भी घबरा गए कि कहीं हम भी बरसना न भूल जाएं। तो वो तुरंत बरसने लगे और उस किसान की मेहनत जीत गई। जिन्होंने सब pack करके रख दिया वो हाथ मलते ही रह गए ,

सो लगे रहो भले ही परिस्थितियां अभी हमारे विपरीत है , लेकिन आने वाला समय निःसंदेह हमारे लिये अच्छा होगा😇🌹

⚡️Moral of the story ⚡️: --- कामयाबी उन्हीं को मिलती है जो विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत करना नहीं छोड़ते हैं।

पढ़े:-  राजा मिदाश की कहानी पढ़िए।
जो पानी से नहाते है वो
    लिबास बदल सकते हैँ..💕
पर जो पसीने से नहाते है
    वो इतिहास बदल सकते है...💕

यदि आप को कहानी पसंद आई तो आप और कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇👇👇👇
 https://mymotivationquote5g.blogspot.com

The story of the farmer and Badal ...


 Once the clouds strike, the clouds said that the next ten years will not rain water.  When the farmers heard this, they packed their plow and kept it.


 But a farmer was running a plow according to his rules.  Some clouds passed from below and said to the farmer, "Brother, why won't we rain water, then why are you running the solution?"

 The farmer said, "It doesn't matter when it rains, but I am running the plow because I don't forget to plow it in ten years."


 Now the clouds also got scared that we should not forget the rain.  So he started raining immediately and the hard work of that farmer won.  Those who packed everything and left their hands rubbed,


 Keep on sleeping even though the circumstances are still opposite to us, but the time to come will undoubtedly be good for us.


 OralMoral of the story ⚡️: --- Success is found only by those who do not give up working even under adverse circumstances.


 Those who take bath in water

 Can change the veneer ..

 But those who take a shower

 They can change history ...
How should you like to comment on the story and tell it.


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट