mobile se gmail account kaise delete kare


मोबाइल से जीमेल को डिलीट कैसे करे स्टेप बाय स्टेप:-

दोस्तों नमस्कार

 मैं pk.prajapati आपका स्वागत करता हूं । दोस्तो कैसे हो । मुझे आशा है कि आप ठीक होंगे।

दोस्तो आपको तो पता ही है कि जीमेल अकाउंट क्या होता है और इसको उपयोग कितना जरूरी है। यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल यूज करते है तो आपका भी एक जीमेल अकाउंट होगा। जीमेल एंड्रॉयड मोबाइल के लिए और कंप्यूटर के लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते है।

लेकिन जब हमारा मोबाइल किसी को बेचते है तो उसमें जीमेल आईडी को डिलीट करना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि जीमेल आईडी पर हमारा पर्सनल डाटा स्टोर रहता है। जैसे कॉन्टेक्ट,फोटो, वीडियो,आदि।

फेसबुक पर अपना नाम चेंज कैसे करे
https://themodernmind860.blogspot.com/2020/04/facebook-par-name-kaise-change-kare.html?m=1

दोस्तो में आपको  मोबाइल से  जीमेल अकाउंट को डिलीट करना बताऊंगा।


स्टेप1#:  सबसे पहले आपको जीमेल ऐप को खोलना है।जैसे ही ऐप खुलेगा आपको बाए ओर ऊपर कोन में
तीन लाइन दिखाई देगी । उस पर आपको क्लिक करना है।


स्टेप2#  अब इस पेज को आपको स्क्रॉल करना है और नीचे जाना है जैसे ही आप नीचे जाते है तो आपको सेटिंग का ऑप्शन मिल जाएगा ।आपको इस पर क्लिक करना है।


स्टेप3# अब आपको अपने मोबाइल की सभी जीमेल आईडी दिख जाएंगी। लेकिन आपको यह कुछ नहीं करना है। राइट साइड में ऊपर कोने में तीन डॉट पर क्लिक करना है।


स्टेप4# अब आपको दो ऑप्शन मिल जाएंगे।
पको  मैनेज अकाउंट्स पर क्लिक  करना है।अब आपको नया पेज ओपन होगा।


स्टेप5#  अब आपको  गूगल पर क्लिक करना है।


स्टेप6# अब आपको आपके मोबाइल में जितने भी ईमेल आईडी ओपन है। वह सभी यहां पर शो करेगी।आप जिस भी जीमेल आईडी को डिलीट करना चाहते है। उस पर क्लिक करना है । आपको नया पेज खुलेगा।


स्टेप7# अब  आपको यहां पर कलेंडर, कंटेक्स,जीमेल, पीपल डिटेल्स, पर टिक कर देना
है। अब आपको नीचे तीन डॉट यानी मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।




स्टेप 8# अब आपको रिमूव अकाउंट पर क्लिक करना है।


दोस्तों अब आपका जीमेल अकाउंट डिलीट हो गया है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट