कोविड-19: प्रधानमंत्री राहत कोष में दान

पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इससे निपटने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 'इमर्जेंसी फंड' का एलान किया. इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है. इस रकम का इस्‍तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगा. पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील की है.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष' नामक ट्रस्ट बनाने की घोषणा के बाद से देशभर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
भारत और दुनिया के टॉप बिजनेसमैन और एक्टर्स क्रिकेटर्स ने korona वायरस से लड़ने में  हाथ आगे आए।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी फंड की इसमें कोई भी दान दे सकता है।
जिसमें से कुछ निम्न प्रकार है



सिंगर गुरु रंधावा-20 लाख
रजनीकांत-50 लाख
कपिल शर्मा-50 लाख
सौरव गांगुली-50 लाख
सचिन तेंदुलकर-50 लाख
सुरेश रैना-52 lakh
वरुण धवन-55 लाख
राम चरण-70 लाख
रणदीप और जय पटेल-1 करोड़
महेश बाबू-1 करोड़
पवन कल्याण-2 करोड़
प्रभास-4 करोड़
मोतीलाल ओसवाल ओसवाल ग्रुप-5 करोड़
अक्षय कुमार-25 करोड़
सीआरपीएफ-33.81 करोड़
बीसीसीआई-51 करोड़
रेकिट बेंकाइजर एफएमसीजी-1करोड़ मुक्त डेटॉल साबुन
आनंद महिंद्रा- अपनी सैलरी और रिसोर्ट और वेलिलेटर
मुकेश अंबानी-100 बैड का हॉस्पिटल
अनिल अग्रवाल वेदांता ग्रुप- 100 करोड़
उदय कोटक कोटक बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर-50 करोड़
हिंदुस्तान यूनिलीवर-100 करोड़
Tim Cook Apple CEO-135 करोड़
पेटीएम-500 करोड़
बिल गेट्स-750करोड़
टाटा समूह-1500करोोड
मार्क जुकरबर्ग-1871करोड़
गूगल-5900करोड़
और भी कई लोगों ने योगदान में हाथ बढ़ाया अगर इस तरह आपातकालीन स्थिति में देश का सहयोग करते हैं तो बहुत बढ़िया और सरकार इनको टैक्स में छूट जरूर देते हैं तो दोस्तों यदि हमारे आपातकाल में योगदान देने वाले सबसे अमीर लोग ।
facebook group >> https://www.facebook.com/groups/262410801095519/ facebook pags>> https://www.facebook.com/Modern-mind-287234158804094/ twitter account >> h twitter.com/pkpraja13730966 https://www.youtube.com/channel/UCI1XpuoRMbvr_X6duIVlyAg Thanks


टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट